बाड़मेर. जिले में बुधवार को प्राप्त 2314 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 245 नए कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को आए 245 कोविड-19 के मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3054 पहुंच गई है.
राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 399 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कॉलेज बाड़मेर में 16 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 86 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में 5 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविद्यालय बायतु में 47 मरीज एवं 32 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है.
2472 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. डॉ. विश्नोई ने बताया कि 138 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 9801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 141 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में इसको वाले 286 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 60 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.
यह भी पढ़ें- रामपाल जाट ने ममता बनर्जी से की बंगाल में मंडी अधिनियम में संशोधन करने की मांग
डॉ. बिश्नोई ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि लगातार कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकले. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, तभी हम सब मिलकर इस कोरोना से जीत पाएंगे.