सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूर से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवाया गया है. मामले की जांच कर रही है.
सिवाना थाना एसएचओ नाथू सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर और शाम को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसों में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जालोर जिले के मांडवला निवासी विजयसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे उसके परिवार के लोग जसोल में पारिवारिक कार्य से कार में जा रहे थे. चालक जीवनसिंह गाड़ी चला रहा था.
पढ़ें. इटावा खातोली से दिल्ली किसान मजदूर रैली में जाने वाली बस का हुआ एक्सीडेंट
नेशनल हाईवे 325 पर सिवाना से बाहर निकलते रामनाडिया महादेव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई. इसमें उषा कंवर पत्नी पूनमसिंह निवासी राखी और मोहन कंवर पत्नी विजयसिंह निवासी मांडवला की मौके पर ही मौत हो गई. घटाना में विजयलक्ष्मी पुत्री जीवन सिंह, चंदा कंवर पत्नी महेंद्रसिंह, साक्षी पुत्री खेतसिंह गंभीर रूप से घायल होने पर सिवाना सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किए गए हैं. दुर्घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया. आज डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.
इसी तरह दूसरी सड़क दुर्घटना में भागवा गांव निवासी जोगेंद्र देवासी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे उसका चचेरा भाई सुराराम अपने भाई के साथ अन्नपूर्णा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान मंदिर से एक किमी आगे अन्नपूर्णा रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में सुराराम गंभीर घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.