ETV Bharat / state

बाड़मेर: चोरों ने एक साथ दो घरों को बनाया निशाना, 50 हजार नकदी सहित अन्य सामान किया पार

बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवनगर में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है. जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोर यहां से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, barmer news, rajasthan news
चोरों ने एक साथ दो घरों को बनाया निशाना
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 10:05 PM IST

बाड़मेर. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते चोरों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवनगर से सामने आया है. जहां चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है.

दरसअल सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर से बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोर यहां से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जिसके बाद परिवादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.

ईश्वरदास जाति जटिया निवासी शिव नगर ने सदर थाने में रिपोर्ट सौंपकर बताया कि शुक्रवार को वह और उसका भाई दुर्गेश अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. जिसपर शनिवार को जब घर लौटे तो दोनों मकानों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. जिस पर इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

पढ़ें: झालावाड़: मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल

परिवादी के अनुसार अज्ञात चोर बीस हजार रुपए नगद, बाइक की आरसी और अन्य सामान ले गए. साथ ही उसके भाई दुर्गेश के घर से करीब तीस हजार रुपए नगदी, चांदी के गहने और सिक्के, सीसीटीवी कैमरे का पूरा सेट, मिक्सी, होम थियेटर समेत घर का सामान चोरी कर ले गए.

पूरे घटनाक्रम को लेकर एसआई जाकिर अली ने बताया कि शिव नगर में देर रात्रि चोरी की वारदात सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर नगदी, गहने और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया है. इसके अलावा परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते चोरों के लगातार हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बाड़मेर के सदर थाना इलाके के शिवनगर से सामने आया है. जहां चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है.

दरसअल सदर थाना क्षेत्र के शिव नगर से बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोर यहां से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. जिसके बाद परिवादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं.

ईश्वरदास जाति जटिया निवासी शिव नगर ने सदर थाने में रिपोर्ट सौंपकर बताया कि शुक्रवार को वह और उसका भाई दुर्गेश अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. जिसपर शनिवार को जब घर लौटे तो दोनों मकानों के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. जिस पर इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

पढ़ें: झालावाड़: मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल

परिवादी के अनुसार अज्ञात चोर बीस हजार रुपए नगद, बाइक की आरसी और अन्य सामान ले गए. साथ ही उसके भाई दुर्गेश के घर से करीब तीस हजार रुपए नगदी, चांदी के गहने और सिक्के, सीसीटीवी कैमरे का पूरा सेट, मिक्सी, होम थियेटर समेत घर का सामान चोरी कर ले गए.

पूरे घटनाक्रम को लेकर एसआई जाकिर अली ने बताया कि शिव नगर में देर रात्रि चोरी की वारदात सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर नगदी, गहने और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया है. इसके अलावा परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.