बाड़मेर. देश में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने घरों में है. वहीं, ऐसे वक्त में चोर वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार रात अज्ञात चोरों ने बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड पर एक पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: नागौर: पान मसाला चोरी मामले में खींवसर एएसआई भंवरलाल निलंबित, सोशल मीडिया पर कथित ऑडियो वायरल
सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो कैबिन के ताले और गेट टूटा हुआ देखा. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सीकर: लॉकडाउन में बंद पड़े मकान चोरों के निशाने पर, एक ही कॉलोनी में 3 चोरी की वारदातें
पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से अपने घर में है. रविवारत रात चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे बीड़ी, सिगरेट और गुटखा के साथ ही करीब 25 हजार रुपये की चोरी की है. मामले की की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी है. साथ ही कहा कि एक तो पहले से लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, अब दुकान में हुई चोरी ने कमर तोड़ दी है.