बाड़मेर. जिले के सदर थाना अंतर्गत उण्डखा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद के मामले को लेकर सदर थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
बाड़मेर के सदर थाना अंतर्गत उण्डखा गांव में करीबन 5 महीने पुराने जमीनी विवाद मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने परिवार सहित मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. ज्ञापन देने आए पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव की नामजद लोग है जो हमारी खातेदारी जमीन को खड़पकर हमें बेदखल करने पर उतारू है उन लोगों पर पहले भी कई लूट हत्या मारपीट जैसे मामले पुलिस थानों में दर्ज है.
उन्होंने बताया कि नामजद लोग अवैध गैंग बनाकर हाथों में हथियार के बूते खेत में लगी तारबंदी चिणे और जालियां को तोड़कर चोरी करके ले गए, जिसको लेकर सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से वो लोग हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
पढ़ें- खेतों में काम करने को मजबूर 2 बार राजस्थान कबड्डी टीम की कप्तानी कर चुकी मांगी चौधरी
ऐसे में मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.