ETV Bharat / state

SPECIAL : थार एक्सप्रेस बंद होने से लगा हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक...पटरी पर रेल सेवा बहाल करने की मांग

भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस पिछले लंबे समय से बंद है. जिसका असर हिंद और सिंध के रोटी-बेटी के रिश्ते पर पड़ रहा है. थार एक्सप्रेस बंद होने से राजस्थान के विशेष इलाके के वो लोग प्रभावित हुए हैं जिनकी रिश्तेदारी सीमा पार है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:59 PM IST

बाड़मेर. सीमा के इस पार भारत में बाड़मेर-जैसलमेर के कई गांव ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार सीमा के उस पार पाकिस्तान में रहते हैं. मुल्क जुदा हो गए लेकिन दोनों देशों के इन ग्रामीणों में आज भी रोटी-बेटी का रिश्ता कायम है. यहां से लोग बारात लेकर जाते हैं और दुल्हनें लेकर आते हैं. इसी तरह उस पार से भी रिश्तेदार अपनों से मिलने आते हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

थार एक्सप्रेस रुकने से लगा हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक

1965 में भारत-पाक युद्ध के समय थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. इसके 41 साल बाद 2006 में इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया. दशकों बाद सीमा के दोनों ओर बसे रिश्तेदारों के लिए थार एक्सप्रेस ने रिश्तों की रेल का काम किया. लेकिन थार एक्सप्रेस के बंद होने के बाद एक बार फिर रिश्तों की यह रेल सियासी तारबंदी में फंसी हुई है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
थार एक्सप्रेस बंद होने से परेशान दोनों तरफ के ग्रामीण

हिंदुस्तान में रहने वाले जैसलमेर जिले के विक्रम सिंह बताते हैं कि थार एक्सप्रेस बंद होने की वजह से उनकी पत्नी वापस उनके साथ हिंदुस्तान नहीं आ सकी. ऐसे न जाने और कितने लोग हैं जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान के सिंध इलाकों में है. लेकिन अब वे अपनों से मिल नहीं पाते.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
बाड़मेर में पाकिस्तान से आए रिश्तेदारों का स्वागत

पढ़ें- जानिए राजस्थान के उस मंदिर का चमत्कार जहां शिवलिंग दिन में तीन बार बदलती है अपना रंग

थार एक्सप्रेस एकमात्र जरिया था जिससे दोनों देशों की आवाम अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सीमा पार आ-जा सकती थी. इलाके के लोगों का कहना है कि थार एक्सप्रेस के जरिए हर साल 40 से 50 बारातें भारत से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जाती थीं और शादी करने के बाद दुल्हन को हिंदुस्तान लेकर आती थीं.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
भारत सरकार से रेल सेवा बहाल करनेक की मांग

लेकिन पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक के बाद ये सिलसिला बंद हो गया. जैसलमेर में कई लोग तो ऐसे हैं जिनकी सगाई सिंध में हो गई थी. लेकिन थार के पहिए रुकने के बाद शादी नहीं हो सकी.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
2006 में 41 साल बाद शुरू हुई थी थार एक्सप्रेस

रक्षाबंधन का मौका हो या कोई वार-त्यौहार, या फिर पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता के दर्शन. भारत से लोग थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाते थे. अब आपस में मिलने के इन तमाम बहानों पर रोक लग गई है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर पा रहे भारतीय लोग

पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा बताते हैं कि थार एक्सप्रेस एक ऐसा जरिया था जिससे हम अपनों से मिल सकते थे. जब चाहे दोनों मुल्कों के लोग अपनी रिश्तेदारी एक दूसरे के यहां कर देते थे. लेकिन अब रिश्तेदारी पर ब्रेक लग गया है. नरपत सिंह ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि दोनों देशों की आवाम की भावनाओं को देखते हुए थार एक्सप्रेस को जल्द शुरू किया जाए.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
बाड़मेर में पाकिस्तान से आए रिश्तेदारों का स्वागत

पाकिस्तान के रहने वाले तनेराज सिंह बताते हैं कि उनकी दोनों बेटियों की शादी जैसलमेर इलाके में हुई थी. शादी के बाद थार एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया. ऐसे में ब्याही हुई बेटियां विदा नहीं हो सकी.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक की घटनाओं का असर पटरी पर

पढ़ें- राजस्थान की युवती ने मेरठ में की लव मैरिज, कचहरी में हाईवोल्टेज ड्रामा

इनमें से एक बेटी को लेकर तनेराज का परिवार वाघा बॉर्डर के जरिए भारत के बाड़मेर लेकर आया है. उनकी एक बेटी के कागजात पूरे नहीं होने के कारण वह पाकिस्तान में ही है. तनेराज कहते हैं कि वाघा बॉर्डर से आने में उन्हें बड़ी दिक्कत होती है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
मोर कंवर की बेटी को वाघा बॉर्डर से लौटना पड़ा अपने घर, नहीं आ सकी भारत

पाकिस्तान में रहने वाली मोर कंवर बताती है कि उसकी बेटी अपने ससुराल भारत जाने के लिए उनके साथ वाघा बॉर्डर तक आई थी. लेकिन वीजा में तकनीकी दिक्कत होने के कारण उसे वापस अपने घर लौटना पड़ा. मोर कंवर ने कहा कि अगर थार रेल शुरू हो जाए तो हमें रिश्तेदारी निभाने में आसानी होगी.

बाड़मेर. सीमा के इस पार भारत में बाड़मेर-जैसलमेर के कई गांव ऐसे हैं जिनके रिश्तेदार सीमा के उस पार पाकिस्तान में रहते हैं. मुल्क जुदा हो गए लेकिन दोनों देशों के इन ग्रामीणों में आज भी रोटी-बेटी का रिश्ता कायम है. यहां से लोग बारात लेकर जाते हैं और दुल्हनें लेकर आते हैं. इसी तरह उस पार से भी रिश्तेदार अपनों से मिलने आते हैं. देखिये यह रिपोर्ट...

थार एक्सप्रेस रुकने से लगा हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक

1965 में भारत-पाक युद्ध के समय थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था. इसके 41 साल बाद 2006 में इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया. दशकों बाद सीमा के दोनों ओर बसे रिश्तेदारों के लिए थार एक्सप्रेस ने रिश्तों की रेल का काम किया. लेकिन थार एक्सप्रेस के बंद होने के बाद एक बार फिर रिश्तों की यह रेल सियासी तारबंदी में फंसी हुई है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
थार एक्सप्रेस बंद होने से परेशान दोनों तरफ के ग्रामीण

हिंदुस्तान में रहने वाले जैसलमेर जिले के विक्रम सिंह बताते हैं कि थार एक्सप्रेस बंद होने की वजह से उनकी पत्नी वापस उनके साथ हिंदुस्तान नहीं आ सकी. ऐसे न जाने और कितने लोग हैं जिनकी रिश्तेदारी पाकिस्तान के सिंध इलाकों में है. लेकिन अब वे अपनों से मिल नहीं पाते.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
बाड़मेर में पाकिस्तान से आए रिश्तेदारों का स्वागत

पढ़ें- जानिए राजस्थान के उस मंदिर का चमत्कार जहां शिवलिंग दिन में तीन बार बदलती है अपना रंग

थार एक्सप्रेस एकमात्र जरिया था जिससे दोनों देशों की आवाम अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सीमा पार आ-जा सकती थी. इलाके के लोगों का कहना है कि थार एक्सप्रेस के जरिए हर साल 40 से 50 बारातें भारत से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जाती थीं और शादी करने के बाद दुल्हन को हिंदुस्तान लेकर आती थीं.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
भारत सरकार से रेल सेवा बहाल करनेक की मांग

लेकिन पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक के बाद ये सिलसिला बंद हो गया. जैसलमेर में कई लोग तो ऐसे हैं जिनकी सगाई सिंध में हो गई थी. लेकिन थार के पहिए रुकने के बाद शादी नहीं हो सकी.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
2006 में 41 साल बाद शुरू हुई थी थार एक्सप्रेस

रक्षाबंधन का मौका हो या कोई वार-त्यौहार, या फिर पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता के दर्शन. भारत से लोग थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाते थे. अब आपस में मिलने के इन तमाम बहानों पर रोक लग गई है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर पा रहे भारतीय लोग

पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा बताते हैं कि थार एक्सप्रेस एक ऐसा जरिया था जिससे हम अपनों से मिल सकते थे. जब चाहे दोनों मुल्कों के लोग अपनी रिश्तेदारी एक दूसरे के यहां कर देते थे. लेकिन अब रिश्तेदारी पर ब्रेक लग गया है. नरपत सिंह ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि दोनों देशों की आवाम की भावनाओं को देखते हुए थार एक्सप्रेस को जल्द शुरू किया जाए.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
बाड़मेर में पाकिस्तान से आए रिश्तेदारों का स्वागत

पाकिस्तान के रहने वाले तनेराज सिंह बताते हैं कि उनकी दोनों बेटियों की शादी जैसलमेर इलाके में हुई थी. शादी के बाद थार एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया. ऐसे में ब्याही हुई बेटियां विदा नहीं हो सकी.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक की घटनाओं का असर पटरी पर

पढ़ें- राजस्थान की युवती ने मेरठ में की लव मैरिज, कचहरी में हाईवोल्टेज ड्रामा

इनमें से एक बेटी को लेकर तनेराज का परिवार वाघा बॉर्डर के जरिए भारत के बाड़मेर लेकर आया है. उनकी एक बेटी के कागजात पूरे नहीं होने के कारण वह पाकिस्तान में ही है. तनेराज कहते हैं कि वाघा बॉर्डर से आने में उन्हें बड़ी दिक्कत होती है.

ndia-Pakistan Rail Service, Thar Express Rail Operations, Hind-Sindh relationship
मोर कंवर की बेटी को वाघा बॉर्डर से लौटना पड़ा अपने घर, नहीं आ सकी भारत

पाकिस्तान में रहने वाली मोर कंवर बताती है कि उसकी बेटी अपने ससुराल भारत जाने के लिए उनके साथ वाघा बॉर्डर तक आई थी. लेकिन वीजा में तकनीकी दिक्कत होने के कारण उसे वापस अपने घर लौटना पड़ा. मोर कंवर ने कहा कि अगर थार रेल शुरू हो जाए तो हमें रिश्तेदारी निभाने में आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.