बाड़मेर. जिले में शहीदों के सम्मान में 29 फरवरी को ऐतिहासिक 'थार के वीर' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. वहीं इसकी तैयारियां जोरों पर है. सरहदी जिले के बाड़मेर में शहीदों और गौरव सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. समय-समय पर यहां के जवानों ने देशहित में अपना बलिदान दिया है. टीम के सदस्य रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि लगातार बाड़मेर में दूसरी बार 'थार के वीर' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1971 में भारत-पाक युद्ध में अपने अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय देने वाले सीमा सुरक्षा बल के जांबाज शूरवीर भैरू सिंह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पढ़ें: बाड़मेरः 'मोहन से महात्मा' कठपुतली शो का मंचन, छात्र छात्राओं ने समझी बापू की जीवन गाथा
बता दें बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने भैरूसिंह का रोल अदा किया था और उस फिल्म में उनको शहीद बताया गया था. लेकिन असल जिंदगी में 1971 के युद्ध का हीरो भैरू सिंह आज भी अपने नाम से जाने जाते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार और शौर्य विजेता डिप्टी कमांडेंट अनुराग कुमार, एन. एस. राजपुरोहित, माउंट एवरेस्ट पर फतह करने वाली दीपिका राठौड़ कार्यक्रम में शामिल होंगी.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है शहीदों के प्रति सम्मान देना और शहीद परिवारों की हौसला अफजाई करना. इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 फरवरी को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा. कार्यक्रम में शहीदों का सम्मान होगा साथ ही इसमें बीएसएफ, वायु सेना, पूर्व सैनिक सहित आमजन को शामिल किया जाएगा.