बाड़मेर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस की चेन को रोकने के लिए 2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर दिया है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद करने की गाइडलाइन भी जारी की गई है. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाली शादियों की सीजन को लेकर व्यापारियों में चिंताएं लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर बाड़मेर में कपड़ा व्यापारियों ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कपड़ा बाजार की दुकानों को प्रतिदिन सीमित समय के लिए खोलने की मांग की है.
कपड़ा व्यापारियों के अनुसार कोरोना की वजह से जहां पहले से ही आर्थिक हालात खराब हो चुकी है. वहीं अब आगामी शादियों के सीजन को लेकर कपड़ा व्यापारियों ने पहले से ही अपनी दुकानों में कपड़े का सारी स्टॉक और बुकिंग कर रखी है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर बाजार को 3 मई तक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. आगामी 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक शादियों की सीजन है. इसके चलते बाड़मेर के कपड़ा व्यापारियों ने लाखों रुपए का कपड़ा अपनी दुकानों में पहले से ही स्टॉक कर रखा है. ऐसे में अगर शादियों के समय दुकानें बंद रहती है तो व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे. कोविड-19 और राज्य सरकार की गाइडलाइन को हम व्यापारी ध्यान में रखकर सशर्त दुकानें खोलने को तैयार है. इसलिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कपड़ा व्यापारियों को नियमों में छूट दिलाते हुए कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर ने अस्पताल से VIDEO बनाकर जनता से की भावुक अपील
बता दें कि जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सोमवार को आगामी शादियों की सीजन को लेकर कपड़ा व्यापारियों की दुकानें अधिकतर खुली थीं. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाने के साथ ही दुकानों को भी सीज किया था. इस बात से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्यवाहक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आगामी शादियों की सीजन को देखते हुए कपड़ा व्यापारियों को प्रतिदिन सीमित समय के लिए दुकानें खुली रखने की मांग की है, ताकि शादियों के सीजन में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सके. वहीं बाड़मेर जिले के सिवाना से बीजेपी के विधायक हमीर सिंह भायल ने भी आगामी शादियों की सीजन के चलते कपड़ा व्यापारियों के साथ कॉस्मेटिक दुकानों को खुली रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.