सिवाना(बाड़मेर). दुनिया भर में डॉक्टर कोरोना वायरस से संंक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है. डॉक्टरों की टीमों हर संभव प्रयास कर कोराना जैसी भयंकर महामारी के दौर में जनता को चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रयास कर रही है. इस बीच बाड़मेर के सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा और उनकी टीम ने ट्रैक्टर पर सवार होकर दुर्गम और रेतीले रास्तों से गांव की ढाणियों और खेत-कुआं पर बाहरी राज्यों से आये लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची.
सिवाना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देशन पर बाहर से आए अन्य राज्यों के लोगों की स्कैनिंग हेतु रैपिड रिस्पांस टीम (त्वरित प्रतिक्रिया) स्कैनिंग की जा रही है. जिसमें कुछ मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों पर सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा और उनकी टीम गांव में पहुंचकर दुर्गम और रेतिले रास्तों से ट्रैक्टर की मदद से मरीजों तक पहुंचे.
ये पढ़ेंः बाड़मेर : नवनियुक्त कलेक्टर ने संभाली कमान, महामारी पर अधिकारियोंं की ली बैठक
डॉ. शिवदत्त बड़ा ने बताया कि रैपिड रिस्पांस टीम ने बाहर से आये लोगों की स्कैनिंग की. वही टीम ने बताया कि दो-तीन लोगों की तबीयत ठीक नहीं है.जिस पर उनका स्वास्थ्य जांच करने पर नॉर्मल पाया गया है. जांच के बाद टीम ने बताया कि थकावट से भी बुखार आ सकता है. वही डॉक्टरों की टीम ने दबाई देकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए. साथ ही 14 दिनो तक घर से बाहर नही निकलने की भी सलाह दी.
ये पढ़ेंः बाड़मेर: तापमान बढ़ने के साथ घटी अस्पतालों की ओपीडी, लोगों को उम्मीद- कम होगा कोरोना का प्रकोप
वहीं ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों से आये 3736 लोगों की स्कैनिंग की जा चुकी है. वहीं चेक पोस्टों पर की गई स्कैनिंग के आंकड़े भी सैकड़ों में है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पुलिस प्रशासन और भामाशाह भी इस मुश्किल की घड़ी में आमजन के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं.