बाड़मेर. जिले के बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में जलदाय विभाग के भवन निर्माण कार्य करने वाले एक (Tanker crushed Worker in Barmer) कारीगर को टैंकर ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई तामलराम (पुत्र पन्नाराम निवासी झाक) ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसका छोटा भाई घेवरचंद (32) जलदाय विभाग भीमड़ा में चल रहे निर्माण कार्य पर चुनाई कारीगर का काम करता था. युवक शुक्रवार रात को जलदाय विभाग के निर्माणाधीन कार्य स्थल के पास ही सो रहा था.
इसी दौरान आधी रात को 14 चक्का टैंकर के चालक ने जलदाय विभाग के निर्माण कार्य स्थल के पास चारपाई पर सो रहे घेवरचंद पर टैंकर चढ़ा दिया. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद से ही टैंकर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें-Jaipur Road Accident: रेड लाइट पर खड़ी स्कूटी सवार छात्रा को ट्रॉला ने कुचला, मौत