ETV Bharat / state

सरहद पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

रोशनी का पर्व दीपावली बाड़मेर सहित देश-विदेश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई. दीपावली के मौके पर सरहद पर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान-प्रदान किया गया.

ETV Bharat Rajasthan News
दिवाली ने मिटाई दूरियां
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 8:57 PM IST

बाड़मेर. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपने परिवार से दूर दीपावली मनाई. जवानों ने बॉर्डर की तारबंदी और सीमा चौकियों पर दीप और मोमबत्ती जलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. दीपावली के पावन पर्व के मौके पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान- प्रदान किया गया.

सीमा सुरक्षा बल गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान मरीन्स और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया. पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर मिठाइयों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से आपसी सद्भाव, भाईचारा बढ़ता है और यह सुरक्षा बलों के बीच सीमाओं पर मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

पढ़ें:भारत-पाक सीमा पर भी दीपावली का जश्न, BSF जवानों ने जलाए दीये और जमकर की आतिशबाजी

पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान बाड़मेर जिले के मुनाबाओ, गढ़रा, केलनोर, सोमरार और गुजरात के बनासकांठा और कच्छ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हुआ. इसके साथ ही कच्छ जिले में जी पिलर लाइन और सर क्रीक के मध्य चैनल पर पाकिस्तान मरीन्स को मिठाइयां दी गईं. बता दें कि इससे पहले ईद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सरहद पर मिठाई का आदान-प्रदान किया गया था. सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सद्भावना, सौहार्द बढ़ाने के लिए दोनों देशों के मुख्य त्योहार होली,दीपावली ,ईद, 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर आपस में एक- दूसरे को शुभकामनाएं देने और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है.

बाड़मेर. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपने परिवार से दूर दीपावली मनाई. जवानों ने बॉर्डर की तारबंदी और सीमा चौकियों पर दीप और मोमबत्ती जलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. दीपावली के पावन पर्व के मौके पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान- प्रदान किया गया.

सीमा सुरक्षा बल गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान मरीन्स और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया. पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर मिठाइयों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से आपसी सद्भाव, भाईचारा बढ़ता है और यह सुरक्षा बलों के बीच सीमाओं पर मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

पढ़ें:भारत-पाक सीमा पर भी दीपावली का जश्न, BSF जवानों ने जलाए दीये और जमकर की आतिशबाजी

पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान बाड़मेर जिले के मुनाबाओ, गढ़रा, केलनोर, सोमरार और गुजरात के बनासकांठा और कच्छ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हुआ. इसके साथ ही कच्छ जिले में जी पिलर लाइन और सर क्रीक के मध्य चैनल पर पाकिस्तान मरीन्स को मिठाइयां दी गईं. बता दें कि इससे पहले ईद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सरहद पर मिठाई का आदान-प्रदान किया गया था. सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सद्भावना, सौहार्द बढ़ाने के लिए दोनों देशों के मुख्य त्योहार होली,दीपावली ,ईद, 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर आपस में एक- दूसरे को शुभकामनाएं देने और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.