बाड़मेर. जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट कर ईद की (Sweets exchanged between BSF and Pak Rangers) बधाई दी गई. इस दौरान पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से भी बीएसएफ के जवानों को मिठाई दी गई. ईद के मौके पर बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुनाबाव, गडरा, केलनोर सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स को शुभकामनाएं देने के साथ ही मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स सद्भावना और सौहार्द स्वरूप दोनों देशों के मुख्य त्योहारों पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे अवसर बीएसएफ तथा पाकिस्तान रेंजर्स के मध्य मैत्रीभाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ईद ही नहीं, दिवाली, होली जैसे बड़े त्योहारों पर भी दोनों देशों के जवान एक-दूसरे को मिठाइयों के साथ शुभकामनाएं देते हैं. ऐसा ही नजारा दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी देखने को मिलता है.