ETV Bharat / state

बाड़मेर के 3 गांवों में संदिग्ध मौतों का सिलसिला जारी, ग्रामीण में खौफ - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बाड़मेर जिले के 3 गांव बामणोर, अमीन मोहम्मद शाह व बाडा बेरा की बस्ती गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार संदिग्ध मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 8-10 दिन में 20 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. हालांकि इसका कोई ऑफिशियल डाटा नहीं है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं के बाद गावों में जबरदस्त तरीके से खौफ है.

corona death in Barmer, suspicious death in Barmer
बाड़मेर के 3 गांव में संदिग्ध मौतों का सिलसिला जारी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:46 AM IST

बाड़मेर. जिले के 3 गांव बामणोर, अमीन मोहम्मद शाह व बाडा बेरा की बस्ती गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार संदिग्ध मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरीके की सूचना आ रही है कि पिछले 8-10 दिन में 20 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. हालांकि इसका कोई सरकारी आंकड़ा नहीं है. उसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां के लोग इलाज करवाने के लिए सांचौर या गुजरात चले जाते हैं और जब मौत हो जाती है, तो वहीं पर दाह संस्कार कर देते हैं, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं के बाद गावों में जबरदस्त तरीके से खौफ है.

प्रशासन के पास इस मामले में कोई भी ऑफिशियल डाटा नहीं है, लेकिन लगातार मौतों की घटना के बाद अब प्रशासन ने इस पूरे मामले में एक्शन लेते हुए सेड़वा उपखंड अधिकारी सुनील चौहान के मुताबिक इन गांवों में मौत हुई है. यह बात सही है, लेकिन यह हम नहीं कह सकते कि कोविड-19 लोगों की ही मौत हुई है. मौत 70 80 साल के ऊपर के लोगों की हो रही है, जो कि पहले से बीमारी से ग्रस्त है.

पढ़ें- करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला

जानकारी के मुताबिक इन्हीं गांव में 15 -20 दिन पहले एक शादी समारोह था. जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र कुछ लोग आए थे. वहीं से यह संक्रमण शादी में शामिल होने वाले लोगों में फैलने की अपुष्ट खबर है. जिसके बाद से ही लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दबी जुबान प्रशासन ने माना है कि 15 से 20 लोगों की मौत हुई है, लेकिन हकीकत में इससे भी आंकड़ा और बड़ा है.

मेल नर्स बाबूलाल ने ईटीवी भारत को बताया कि लगातार मौतों के बाद अब छुट्टी में मनाई गई है, जो कि 3 गांव में दो-दो टीमों ने घर जाकर सर्वे किया है. कुल 500 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें 5 लोग बुखार से पीड़ित में मिले हैं. सबसे चौंका देने वाली बात तो यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन पूरी तरीके से अनजान है. जब मीडिया ने बातचीत की तो प्रशासन ने इस मामले में टीमें बनाई और जांच शुरू की हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी मौतों की क्या वजह है.

बाड़मेर. जिले के 3 गांव बामणोर, अमीन मोहम्मद शाह व बाडा बेरा की बस्ती गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार संदिग्ध मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरीके की सूचना आ रही है कि पिछले 8-10 दिन में 20 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. हालांकि इसका कोई सरकारी आंकड़ा नहीं है. उसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां के लोग इलाज करवाने के लिए सांचौर या गुजरात चले जाते हैं और जब मौत हो जाती है, तो वहीं पर दाह संस्कार कर देते हैं, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं के बाद गावों में जबरदस्त तरीके से खौफ है.

प्रशासन के पास इस मामले में कोई भी ऑफिशियल डाटा नहीं है, लेकिन लगातार मौतों की घटना के बाद अब प्रशासन ने इस पूरे मामले में एक्शन लेते हुए सेड़वा उपखंड अधिकारी सुनील चौहान के मुताबिक इन गांवों में मौत हुई है. यह बात सही है, लेकिन यह हम नहीं कह सकते कि कोविड-19 लोगों की ही मौत हुई है. मौत 70 80 साल के ऊपर के लोगों की हो रही है, जो कि पहले से बीमारी से ग्रस्त है.

पढ़ें- करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला

जानकारी के मुताबिक इन्हीं गांव में 15 -20 दिन पहले एक शादी समारोह था. जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र कुछ लोग आए थे. वहीं से यह संक्रमण शादी में शामिल होने वाले लोगों में फैलने की अपुष्ट खबर है. जिसके बाद से ही लोगों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दबी जुबान प्रशासन ने माना है कि 15 से 20 लोगों की मौत हुई है, लेकिन हकीकत में इससे भी आंकड़ा और बड़ा है.

मेल नर्स बाबूलाल ने ईटीवी भारत को बताया कि लगातार मौतों के बाद अब छुट्टी में मनाई गई है, जो कि 3 गांव में दो-दो टीमों ने घर जाकर सर्वे किया है. कुल 500 लोगों को चिन्हित किया है, जिसमें 5 लोग बुखार से पीड़ित में मिले हैं. सबसे चौंका देने वाली बात तो यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन पूरी तरीके से अनजान है. जब मीडिया ने बातचीत की तो प्रशासन ने इस मामले में टीमें बनाई और जांच शुरू की हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी मौतों की क्या वजह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.