बाड़मेर. जयपुर में होने वाली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 12 दिसंबर को 'महंगाई हटाओ रैली' को लेकर अब कांग्रेस के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में इस रैली को सफल बनाने में जुट गए हैं. इसी दौरान प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई (Sukhram Vishnoi targets Modi government) ने कहा कि आज के समय में पूरे देश में हर कोई महंगाई से परेशान है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं है.
राज्यमंत्री व बाड़मेर के प्रभारी सुखराम विश्नोई ने आज आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग बैठक लेकर 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई की रैली को सफल बनाने के लिए धोरीमना से लेकर बाड़मेर तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने रैली में भीड़ ले जाने को लेकर अलग-अलग दिशा निर्देश दिए गए.
विश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरीके से गैस सिलेंडर, सरसों का तेल व अन्य चीजों के दाम बढ़े हुए हैं, उससे आम आदमी जबरदस्त परेशान है. इस बार पहली बार जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली होने जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए पूरी सरकार लग गई है. इसी के अंतर्गत आज मैंने आधा दर्जन गांव में सभाएं करके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट दिए हैं.