सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन कार्यों को लेकर एक्शन में नजर आ रही है. उपखंड अधिकारी की ओर से पिछले 2 दिनों से लगातार अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोमवार को समदड़ी के माइनिंग खदानों का निरीक्षण किया गया. वहीं, एसडीएम के निर्देशानुसार समदड़ी तहसीलदार राकेश कुमार जैन ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को जब्त किया.
![rajasthan news, barmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bmr-sdm-nirkshn-av-rjc10098_31082020211113_3108f_1598888473_861.jpg)
SDM कुसुमलता चौहान ने बताया कि सोमवार को समदड़ी कस्बे के ललेची माता मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास हो रहे अवैध माइनिंग खनन को लेकर लंबे समय से शिकायतें थी कि पानी की टंकी के पास ब्लास्टिंग कर अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर सोमवार को सिवाना एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लंबे समय से बंद पड़ी खदान में अवैध खनन किया जा रहा था, साथ ही आवंटित खदानों पर नियम विरुद्ध खनन कार्य किया जा रहा था, जिसको रुकवा कर खनन विभाग को जानकारी देकर विभागीय कार्य की बात कही.
![rajasthan news, barmer news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bmr-sdm-nirkshn-av-rjc10098_31082020211113_3108f_1598888473_63.jpg)
मनरेगा श्रमिकों से जानी समस्या
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने समदड़ी क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही निरीक्षण के दौरान मनरेगा समय परिवर्तन को लेकर श्रमिकों की राय जानी. मनरेगा कार्य समय कम होने की वजह से मनरेगा मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, वही एसडीएम से श्रमिकों ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाने को लेकर अपनी मांग रखें.
पढ़ें- बाड़मेर : एएसपी भाटी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान
कोविड-19 सेंटर सीएससी का किया निरीक्षण
सिवाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटव मरीजों के ग्राफ को देखते हुए उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने समदडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही एसडीएम ने उपखंड क्षेत्र के कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण कर चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से वार्तालाप कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना.