बालोतरा (बाड़मेर). दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर रखी है. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा सीएम सहायता कोष भी बनाया गया है, जिसमें प्रदेश भर के भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं.
इस कड़ी में शनिवार को जसोल वाटर पॉल्यूशन कंट्रोल ट्रीटमेंट और रिचर्ड्स फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने मुख्यमंत्री कोष में 11 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा. कोरोना को लेकर स्थानीय उधमी लगातर सहयोग कर रहे है. साथ ही सहायता कोष में राशि जमा करवा रहे हैं.
पढ़ेंः झुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
वहीं दूसरी ओर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम की ओर से कोरोना वायरस के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष (COVID-19) में सहायता हेतु 21 लाख का चेक आर.टी.जीएस. किया गया.
वहीं, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने ट्रस्ट का आभार जताया. विधायक ने भी क्षेत्र के उद्यमियों से अपील की है कि कोरोना महामारी को रोकने में जो भी सहयोग देना चाहे वो मुख्यमंत्री सहायता कोष और जिला सहायता कोष में जमा करवा सकते हैं.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
इस दौरान कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया, सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष भरत मेहता, विजय मेहता, डूंगरचंद सालेचा, ताराचंद कोठारी, अशोक कुमार ढ़ेलडिया, पारस खारोडिया, देवराज भन्साली, रामेश्वर भूतड़ा, कालूराम संकलेचा मौजूद रहे.