बाड़मेर. शहर के पीजी कॉलेज के आगे हर दिन ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे 24 घंटे हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं ट्रकों के खड़े रहने से आने-जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बात को देखते हुए कॉलेज के छात्रों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, पत्र भी लिखे गए, लेकिन फिर भी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. हालात जस के तस बने हुए है.
इस पूरे मामले को लेकर पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र जाखड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि पास ही एफसीआई गोदाम है. जिसके चलते हर दिन कॉलेज के आगे ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई रहती है. जिससे छात्रों को आवागमन में परेशानी होती है और हादसे की आशंका बनी हुई रहती है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ट्रकों को कॉलेज के परिसर के मैदान में घुमाया जाता है. जिससे मैदान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर कॉलेज परिसर में गंदगी फैलाने के साथ ही नहाने-धोने का भी काम करते हैं.
पढ़ेंः राजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करेगा मानसून, जिला प्रशासन का पुख्ता तैयारियों का दावा
इसको लेकर उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे छात्रों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर छात्रों को राहत प्रदान करें, नहीं तो छात्र इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.