बाड़मेर. जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में करीब 3 दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता रविंद्रव सिंह भाटी और कॉलेज छात्रों पर बरसाई गई लाठियों का विरोध अब बाड़मेर में भी होने लगा है. छात्र नेता की गिरफ्तारी और जेएनयू की 32 बीघा जमीन को जेडीयू के हवाले करने के मामले में बाड़मेर में छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
जहां शुक्रवार को बाड़मेर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भगवान महावीर पार्क से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचे. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सुबह गहलोत सरकार, पुलिस प्रशासन और जेएनवीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
छात्र नेता गजेंद्र सिंह गोरिडया ने बताया कि जेएनवीयू प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी की जमीन को जेडीयू के हवाले किया जा रहा है. इसी के विरोध में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और छात्र-छात्राएं अपने हकों को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे. छात्र नेता और छात्रों पर पुलिस का इस तरह से लाठी चार्ज करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग नहीं माने जाने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.