बायतु (बाड़मेर). भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा के बाद दूसरे राज्य से आए दिहाड़ी मजदूरों का पलायन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बायतु के आसपास रह रहे बड़ी संख्या में मजदूरों को बस से उनके गांव के लिए रवाना किया गया.
बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया कि राज्य सरकार और बाड़मेर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन के अधिकारियों ने बसें उपलब्ध कराई. जिसमें बायतु, छित्तर का पार, बाटाडू, भिमडा, बायतू, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 600 लोगों को रवाना किया. बता दें कि एमपी, यूपी और अन्य राज्यों के करीब 600 मजदूरों को 8 बसों से राजस्थान से सटे बॉर्डर तक भिजवाया गया.
पढ़ेंः कोरोना वायरस इंसानों के साथ पशुओं के लिए भी बना परेशानी
इस मौके पर बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, नायब तहसीलदार बायतु सोनाराम, नायब तहसीलदार गिड़ा शिवजी राम, पटवारी चेनाराम, सुभाष सहित बायतु पुलिस मौजूद रही.