बाड़मेर. बॉर्डर के इलाकों में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है. इस भीषण गर्मी में पानी मिलना एक बड़ी समस्या बनी हुई है. स्थानीय निवासियों के अनुसार सरकारी पाइपलाइन को अवैध रूप से काटकर जल माफिया द्वारा पानी बेच दिया जा रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार लोग जिला मुख्यालय पर कलेक्टर से शिकायत कर चुके हैं.
इसी कड़ी में गडरा रोड तहसील के रातड़ी ग्राम पंचायत की एक ढाणी के लोगों ने कलेक्टर से अपनी दास्तां सुनाते हुए कहा कि उनकी बस्तियों में पानी की जो लाइन आ रही है, वह पिछले तीन महीने से बंद है. लाइन को गांव के कुछ रसूखदार लोगों ने अवैध तरीके से काट दिया है, जिसके चलते गांव के दर्जनों परिवारों को पानी नसीब नहीं हो रहा है.
आलम यह है कि इंसानों के साथ मवेशियों की हालत भी खराब है. इसको लेकर लोगों ने कई बार एक्सईएन को बताया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसीलिए सोमवार को स्थानीय निवासी कलेक्टर को अपनी दास्तां सुनाने के लिए आए. उन्होंने जिला कलेक्ट्र से यह मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध तरीके से काटी गई लाइन को शुरू कराया जाए. साथ ही उनलोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो पानी का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं.