ETV Bharat / state

बड़मेर में सेना के वाहन से टकराई तस्करों की गाड़ी, मौके से फरार

बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी. इसमें सवार दो युवक घायल हो गए और अपनी गाड़ी में रखे सामान को दूसरी गाड़ी में भरकर मौके से फरार हो गए. प्रथम दृष्टिया मामला तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 5:21 PM IST

Smuggler's vehicle collided army vehicle
बड़मेर में सेना के वाहन से टकराई तस्करों की गाड़ी

बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी. वहीं इसमें सवार दो युवक घायल हो गए और अपनी गाड़ी में रखे सामान को दूसरी गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

बड़मेर में सेना के वाहन से टकराई तस्करों की गाड़ी

बताया जा रहा है कि जिले में तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ अक्सर होती रहती है. तस्करों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जिले के क्षेत्रों में कई बार तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार होने की घटनाएं भी घटित हो चुकी है.

घटनाक्रम को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि तस्कर एक गाड़ी में मादक पदार्थ भरकर ले जा रहे थे और एक गाड़ी उस गाड़ी को एस्कॉर्ट भी कर रही थी. तेज रफ्तार तस्करों की गाड़ी सेना के ट्रक से टकरा गई, जिसे यह सड़क हादसा घटित हुआ. घटनाक्रम की भनक पुलिस को लगने से पहले ही तस्कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से मादक पदार्थ और दो घायलों को लेकर जैसलमेर की ओर जाने वाले रास्ते से फरार हो गए. सूचना पर सेना और ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी लेने के साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लिया.

यह भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: चौहटन SDM ने धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की ली बैठक

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डिप्टी पुष्पेंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाथी की जानकारी ली. क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस के कब्जे में लिया गया है. वहीं अन्य गाड़ी में फरार हुए लोगों की तलाशी के लिए नाकाबंदी करवाई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि उन्होंने गाड़ी में तस्करों के होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रथम दृष्टिया मामला तस्करों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और अब जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी. वहीं इसमें सवार दो युवक घायल हो गए और अपनी गाड़ी में रखे सामान को दूसरी गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

बड़मेर में सेना के वाहन से टकराई तस्करों की गाड़ी

बताया जा रहा है कि जिले में तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ अक्सर होती रहती है. तस्करों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जिले के क्षेत्रों में कई बार तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार होने की घटनाएं भी घटित हो चुकी है.

घटनाक्रम को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि तस्कर एक गाड़ी में मादक पदार्थ भरकर ले जा रहे थे और एक गाड़ी उस गाड़ी को एस्कॉर्ट भी कर रही थी. तेज रफ्तार तस्करों की गाड़ी सेना के ट्रक से टकरा गई, जिसे यह सड़क हादसा घटित हुआ. घटनाक्रम की भनक पुलिस को लगने से पहले ही तस्कर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से मादक पदार्थ और दो घायलों को लेकर जैसलमेर की ओर जाने वाले रास्ते से फरार हो गए. सूचना पर सेना और ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी लेने के साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लिया.

यह भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: चौहटन SDM ने धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की ली बैठक

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डिप्टी पुष्पेंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाथी की जानकारी ली. क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस के कब्जे में लिया गया है. वहीं अन्य गाड़ी में फरार हुए लोगों की तलाशी के लिए नाकाबंदी करवाई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि उन्होंने गाड़ी में तस्करों के होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रथम दृष्टिया मामला तस्करों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और अब जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.