बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिव विधायक अमीन खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मामलों में कमी होती नजर आ रही है, लेकिन पंचायतीराज चुनाव के बाद जिस तरह से नेता लोगों के बीच गए उसके बाद से कोविड-19 के चपेट में नेताओं के आने का दौर बदस्तूर जारी है.
-
Wishing speedy recovery to Congress MLA, Amin Khan ji, who has tested positive for #COVID19. May he gets well soon. @AminkhanINC#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wishing speedy recovery to Congress MLA, Amin Khan ji, who has tested positive for #COVID19. May he gets well soon. @AminkhanINC#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 23, 2020Wishing speedy recovery to Congress MLA, Amin Khan ji, who has tested positive for #COVID19. May he gets well soon. @AminkhanINC#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 23, 2020
बुधवार को बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान कोविड-19 पॉजिटिव आ गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी और उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शिव विधायक अमीन खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
वहीं, हाल ही में पंचायती राज चुनाव में अमीन खान ने ताबड़तोड़ तरीके से चलाएं की थी. साथ ही पंचायती राज चुनाव के चलते एक-एक दिन में सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी और उसके बाद जब जिला प्रमुख और प्रधान बनाने की बारी थी तब भी अमीन खान ताबड़तोड़ तरीके से कांग्रेस पार्टी के प्रधान और प्रमुख बनाने में लगे थे. आखरी बार अमीन खान जिला प्रमुख की ओर से बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा के गिड़ा इलाके में कांग्रेस के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने धन्यवाद सभा का आयोजन किया था, जिसमें अमीन खान बाकी कांग्रेस की विधायक मंत्री हरीश चौधरी के साथ ही नेताओं के साथ नजर आए थे.