बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मनरेगा के तहत तालाब खुदाई, ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण और अन्य विकास कार्याें का उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने निरीक्षण किया.
इस दौरान कार्य स्थलों पर कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना, साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था और मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर के बारे में जानकारी दी. मनरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.
पढ़ेंः अजमेरः मनरेगाकर्मी पर महिला ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने श्रमिकों से मनरेगा कार्याें को अपने गांव और घरों का काम समझते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि उनको अच्छी दैनिक मजदूरी मिल सके. उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को नियमित रूप से श्रमिकों को कार्य करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी श्रमिक सुबह 6 बजे उपस्थित हो और उनको यथा संभव 11 बजे तक टास्क पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाए.