बाड़मेर. शहर के सिणधरी चौराहे के पास बुधवार को ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार नशेड़ी उत्पात मचा रहे थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाशों को पकड़ा लेकिन दो बदमाश स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस सिणधरी चौराहे से आगे महावीर नगर रोड पर पहुंचती है. इसी दौरान एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करते हैं. जिसमें पुलिस की गाड़ी ब्लैक स्कॉर्पियो से टकरा जाती है. पुलिस एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब होती है. वहीं दो अन्य बदमाश स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो जाते हैं.
पढ़ें. फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात
घटना के बाद एक बदमाश को सदर थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही दो अन्य फरार बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है. सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बदमाश उत्पात मचा रहे थे. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कार्पियो सवार पुलिस से उलझ गए और मौके से फरार हो गए. इस मामले में एक नशेड़ी खियाराम से पूछताछ की जा रही है.