बाड़मेर. कवास गांव में बीती रात बदमाशों ने एटीएम की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम (SBI ATM Stolen In Barmer) दिया है. अज्ञात बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे शटर को तोड़ने के बाद एटीएम उड़ा ले गए. जाते जाते बदमाश सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर चलते बने. बैंक के मुताबिक मंगलवार को ही एटीएम मशीन में 38 लाख रुपए डाले गए थे. किओस्क में मौजूद एक मशीन को बदमाश उखाड़ कर गाड़ी में ले फरार हो गए. अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम के साथ एटीएम ले जाया गया है. हालांकि अंदाजन 36 लाख की लूट बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक अब तक की पड़ताल में उसे पता चला है कि बदमाशों की कुल संख्या 5 थी और वो एक गाड़ी में एटीएम लूट (ATM Theft In Barmer) कर ले गए. चूंकि गांव का इलाका है शाम को ज्यादा चहल पहल नहीं रहती है सो इसका ही फायदा उठाकर लूट (ATM Machine Robbery In Barmer) की गई. पुलिस का ये भी कहना है कि बदमाशों को रकम के बारे में अंदाजा था. सुबह सूचना मिलने पर नागाणा थानाधिकारी नरपतदान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
पढे़ं- ATM लूटने की कोशिश में 2 आरोपी गिरफ्तार, ड्रिल और टूल किट बरामद
नागाणा थाना के एएसआई बीजराज सिंह ने पूरी वारदात का ब्योरा (Barmer Police On ATM Theft) दिया. उन्होंने बताया कि कवास मुख्य बाजार में ई कॉर्नर में लगे एटीएम को उठाकर अज्ञात बदमाश चलते बने. Kiosk में दाखिल होने से पहले बाहर लगे शटर को तोड़ा गया फिर मशीन को उखाड़ा गया. बदमाश पूरी मशीन बोलेरो गाड़ी में डालकर फरार हो गए. कितने रुपयों का नुकसान बैंक को हुआ है फिलहाल पुलिस ने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.