ETV Bharat / state

'समदड़ी उत्सव - रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव' में देश-विदेश से बेटियां आईं मायके - समदड़ी उत्सव

Samdadi Beti Utsav, नया साल दस्तक दे रहा है और इसी के साथ दुनियाभर में इसके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कई जगह जश्न शुरू हो गया है. राजस्थान के नवगठित बालोतरा जिले के समदड़ी कस्बे में नए वर्ष के जश्न को खास अंदाज में मनाया जा रहा है.

Samdadi Beti Utsav
समदड़ी उत्सव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 9:41 AM IST

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में जाते हुए साल 2023 को विदाई देने के साथ आने वाले नए साल के स्वागत को लेकर "समदड़ी उत्सव - रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" के 4 दिवसीय आयोजन के जरिए मनाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से समदड़ी कस्बे की जैन समाज की करीब 800 बेटियां देश विदेश से अपने मायके पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम के जरिए बेटियां अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगी.

दरअसल, जिले के समदड़ी कस्बे के जैन मित्र मंडल की ओर से नए वर्ष के मौके पर चार दिवसीय "समदड़ी उत्सव- रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है. मित्र मंडल के रमेश भंसाली ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 800 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. देश के विभिन्न शहरों अलावा विदेशो से भी बेटियां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. कई बेटियां ऐसी हैं जो सालों बाद मायके पहुंची हैं.

पढ़ें : ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी, महज 25 लाख से शुरुआत कर अब चलाती हैं ₹9,800 करोड़ की कंपनी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ है जो कि 1 जनवरी 2024 तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मायके आई बेटियों का यहां की बहुरानियां ने स्वागत करते हुए आवभगत की. कस्बे में भव्य वरघोड़ा निकाला गया. आयोजन को लेकर समदड़ी कस्बे को सजाया गया है. कार्यक्रम को लेकर जैन समाज के लोगों में खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मोटिवेशनल सेमिनार वहीं रात्रि के समय सालभर के अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे. इसके अलावा गिल्ली-डंडा, सतोलिया आदि खेलो के जरिए भी पुरानी यादें ताजा होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बेटियों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं, जैन समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में जाते हुए साल 2023 को विदाई देने के साथ आने वाले नए साल के स्वागत को लेकर "समदड़ी उत्सव - रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" के 4 दिवसीय आयोजन के जरिए मनाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से समदड़ी कस्बे की जैन समाज की करीब 800 बेटियां देश विदेश से अपने मायके पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम के जरिए बेटियां अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगी.

दरअसल, जिले के समदड़ी कस्बे के जैन मित्र मंडल की ओर से नए वर्ष के मौके पर चार दिवसीय "समदड़ी उत्सव- रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है. मित्र मंडल के रमेश भंसाली ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 800 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. देश के विभिन्न शहरों अलावा विदेशो से भी बेटियां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. कई बेटियां ऐसी हैं जो सालों बाद मायके पहुंची हैं.

पढ़ें : ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की महिला उद्यमी, महज 25 लाख से शुरुआत कर अब चलाती हैं ₹9,800 करोड़ की कंपनी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ है जो कि 1 जनवरी 2024 तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मायके आई बेटियों का यहां की बहुरानियां ने स्वागत करते हुए आवभगत की. कस्बे में भव्य वरघोड़ा निकाला गया. आयोजन को लेकर समदड़ी कस्बे को सजाया गया है. कार्यक्रम को लेकर जैन समाज के लोगों में खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मोटिवेशनल सेमिनार वहीं रात्रि के समय सालभर के अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे. इसके अलावा गिल्ली-डंडा, सतोलिया आदि खेलो के जरिए भी पुरानी यादें ताजा होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बेटियों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं, जैन समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.