बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में जाते हुए साल 2023 को विदाई देने के साथ आने वाले नए साल के स्वागत को लेकर "समदड़ी उत्सव - रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" के 4 दिवसीय आयोजन के जरिए मनाया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से समदड़ी कस्बे की जैन समाज की करीब 800 बेटियां देश विदेश से अपने मायके पहुंच रही हैं. इस कार्यक्रम के जरिए बेटियां अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगी.
दरअसल, जिले के समदड़ी कस्बे के जैन मित्र मंडल की ओर से नए वर्ष के मौके पर चार दिवसीय "समदड़ी उत्सव- रिश्तों की जमा पूंजी बेटियों का महोत्सव" का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है. मित्र मंडल के रमेश भंसाली ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 800 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. देश के विभिन्न शहरों अलावा विदेशो से भी बेटियां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. कई बेटियां ऐसी हैं जो सालों बाद मायके पहुंची हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ है जो कि 1 जनवरी 2024 तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में मायके आई बेटियों का यहां की बहुरानियां ने स्वागत करते हुए आवभगत की. कस्बे में भव्य वरघोड़ा निकाला गया. आयोजन को लेकर समदड़ी कस्बे को सजाया गया है. कार्यक्रम को लेकर जैन समाज के लोगों में खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मोटिवेशनल सेमिनार वहीं रात्रि के समय सालभर के अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे. इसके अलावा गिल्ली-डंडा, सतोलिया आदि खेलो के जरिए भी पुरानी यादें ताजा होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बेटियों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं, जैन समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.