सिवाना (बाड़मेर). राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने मुलाकात की. जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान समदड़ी क्षेत्र के ग्रामीण आंचलों में जरूरतमंद परिवारों और पशु-पक्षियों के लिए कांग्रेस सेवा दल और भामाशाहों की ओर से चलाए गए राहत अभियान से अवगत कराया.
अजीत ने बताया की सचिन पायलट ने लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के लिए भामाशाहों की ओर से आगे आकर राहत पहुंचाने पर साधुवाद दिया है. साथ ही उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश भर में पार्टी कार्तकर्ता गांव, ढाणी, शहर, कस्बों सहित अंतिम छोर में बसे जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच रहे हैं. साथ ही ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से मनरेगा में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा मानकों की अनुपलाना के साथ 50 लाख श्रमिकों का नियोजन कर रोजगार का सृजन किया हैं. जो की लॉकडाउन में गांव गरीब किसान मजदूर वर्ग के लिए बड़ी राहत है.
वहीं मंत्री हरीश चौधरी ने अस्पताल और 'मनरेगा' कार्यों का किया निरिक्षण, अधिकारियों को दिया ये खास निर्देश
राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को गिड़ा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरिक्षण किया, साथ ही काम पर लगे श्रमिकों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को नजदीक से जाना.