बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. स्कूल से घर लौट रहे मासूम को एक निजी बस ने रौंद दिया. बस बच्चे को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गयाा. स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बाद मुश्किल से बस को रुकवाया गया. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने पुहंचकर मौका-मुआयना किया और बस को जब्त कर लिया.
रफ्तार का कहर : भीयड़ चौकी के एएसआई हरिराम ने बताया कि मूढो की ढाणी निवासी शिवजरी राम का 4 साल का बेटा अमृत शाम साढ़े चार बजे के करीब स्कूल से अपने घर की ओर जा रहा था. मासूम अमृत उण्डू सर्किल के पास सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से जा रही भियाड़ से फलसूंड की ओर बस ने बच्चे को कुचल दिया. घायल बच्चे को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Road Accident in Dholpur : यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 6 घायल
धौलपुर में टेंपो पलटा: धौलपुर में 20 अक्टूबर को कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा गया. इस हादसे में छह घायल गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.