बालोतरा. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और पिकअप गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप के ड्राइवर और उसके साथी की मौत हो गई. दोनों के शव पिकअप के केबिन में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसा अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर मूठली गांव टोल प्लाजा के पास हुआ. पुलिस ने शवों को बालोतरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जसोल थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि भारत माला एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और पिकअप गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सिवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से बाहर निकाल कर बालोतरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों की शिनाख्त महेद्र निवासी वागोड़ा और प्रभु निवासी वागोड़ा के रूप में की गई है. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप में सवार दोनों जने गाड़ी के अंदर फंस गए. उन्हें 108 एंबुलेंस के चालक तथा आसपास के लोगों की से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
पढ़ें. राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, दो ट्रेलरों में भिड़ंत से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले
पढ़ेंः Big Accident : राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश कर रही पुलिस : पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. उनके पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं, टक्कर मारने वाली गाड़ी का अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से साइड करवाया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.