बाड़मेर. जोधपुर के लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) दो फाड़ हो गए थे. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. रालोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस मामले में एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने उदाराम से नोटिस भेजकर 5 दिन में स्पष्टीकरण मांगा था.
दलित नेता उदाराम मेघवाल लवली एनकाउंटर मामले में रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल और पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर खफा चल रहे थे. इसे लेकर उन्होंने बेनीवाल के जोधपुर जाने से पहले अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वे धरने-प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके बाद से ही उदाराम नाराज थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लिखा था कि लवली एनकाउंटर मामले में वे कभी अपराधियों का साथ नहीं दे सकते. इस मामले में पुलिस एनकाउंटर एकदम सही है. सोशल मीडिया पर उदाराम मेघवाल की यह पोस्ट जबरदस्त वायरल हुई थी.
आनन-फानन में पुखराज गर्ग ने उदाराम को 1 दिन पहले ही नोटिस भेजकर 5 दिन के भीतर जवाब मांगा था. अब उदाराम ने लंबा चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लिख रालोपा को अलविदा कह दिया है.