बाड़मेर. राजस्थान के नागौर की खींवसर सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा को हराया है. नारायण बेनीवाल की जीत पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.
इस दौरान जिला मुख्यालय के सिणधरी चौराहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल और नारायण बेनीवाल के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए.
आरएलपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम गहलोत ने नारायण बेनीवाल को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. लेकिन खींवसर की जनता ने नारायण बेनीवाल का पूरा साथ दिया और जबरदस्त तरीके से जिताया. नारायण बेनीवाल के भाई हनुमान बेनीवाल किसानों के नेता हैं.
साथ ही बाड़मेर के आरएलपी नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले दस महीने के कांग्रेस के शासन से जनता प्रताड़ित है. नारायण बेनीवाल की जीत के बाद आने वाले दिनों में आरएलपी की राजनीति को बढ़ाएंगे. साथ ही गहलोत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों की आवाज को विधानसभा में बुलंद करेंगे.