बाड़मेर. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार शाम को राजस्थान रिफायनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स परियोजना के संबंध में चिन्हित मुद्दों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.
इस दौरान जिला कलेक्टर मीणा ने परियोजना से संबंधित चिन्हित मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई.
जिला कलेक्टर ने पचपदरा में लवणीय खदानों का पुनः आवंटन के संबंध में उप समिति से प्राप्त रिपोर्ट को जिला स्तरीय समिति की बैठक आहुत कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- जोधपुर में डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान
बैठक में साजियाली को जोड़ने वाली संपर्क सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने से सार्वजनिक निर्माण विभाग को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए. रिफायनरी की 5 किमी. परिधि में अस्पताल खोलने के संबंध में एचआरआरएल के अधिकारियों को भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. रिफायनरी साइट के बाहर रिटेल आउटलेट हेतु एचपीसीएल कंपनी को भूमि का चयन कर भूमि आवंटन का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार, एचआरआरएच के चीफ जनरल मैनेजर एन. बालाधनदयुथापानी, एचआरआरएल डीजीएम प्रोजेक्ट पुलक सरकार, एआरएम रीको लालाराम, अधीक्षण अभियंता सानिवि कपिल वर्मा, एस. ई. पीएचईडी जगदीश चन्द्र व्यास, एस.ई आरवीपीएन के.एल. गजराज, समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.