ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बाड़मेर दौरा, ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों से चर्चा कर दिए निर्देश - Barmer News

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को बाड़मेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों से चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश दिए.

Revenue Minister Harish Chaudhary,  Rajasthan News
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बाड़मेर दौरा
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:23 AM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरुवार को जिले के सोमेसरा, बूठसरा, नोसर, भोजासर, सेवनियाला, बाड़वा, सनपा मानजी, खरण्टिया और गोदारों का सरा ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आमजन के स्वास्थ्य के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में आईएलआई सर्वे और वैक्सीनेशन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आईएलआई सर्वे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की सक्रियता आवश्यक है. उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधित अन्य जानकारी दी जाए.

चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में लोगों की ओर से स्टेरॉइड दवाइयां ली जाती है, जिनका भविष्य में दुष्प्रभाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि इसके दुष्प्रभाव का ब्लैक फंगस एक उदाहरण है. लोगों को ब्लैक फंगस के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाए. लोगों को यह बताया जाए कि एक ही मास्क का उपयोग लंबे समय तक न किया जाए और मास्क को नियमित रूप से धोकर ही उपयोग में लिया जाए.

हरीश चौधरी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर का सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. इसके लिए पूर्व सुरक्षात्मक उपाय अपनाने होंगे. साथ की आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोगों से अलग बच्चों में उम्र एवं वजन के अनुपात में दवाइयां लेनी होती है. इसलिए लोगों को समझाएं कि बिना चिकित्सकीय सलाह के बच्चों को दवाइयां न दी जाए.

Revenue Minister Harish Chaudhary,  Rajasthan News
जिला कलेक्टर का दौरा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया सरहदी इलाकों का दौरा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को जिले के सरहदी इलाकों का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को रामसर, गडरा रोड और जैसिंधर स्टेशन में कोविड-19 रोकथाम गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी ढंग से गाइडलाइन की पालना कराने और डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

बाड़मेर. राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरुवार को जिले के सोमेसरा, बूठसरा, नोसर, भोजासर, सेवनियाला, बाड़वा, सनपा मानजी, खरण्टिया और गोदारों का सरा ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आमजन के स्वास्थ्य के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में आईएलआई सर्वे और वैक्सीनेशन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आईएलआई सर्वे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की सक्रियता आवश्यक है. उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधित अन्य जानकारी दी जाए.

चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव में लोगों की ओर से स्टेरॉइड दवाइयां ली जाती है, जिनका भविष्य में दुष्प्रभाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि इसके दुष्प्रभाव का ब्लैक फंगस एक उदाहरण है. लोगों को ब्लैक फंगस के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाए. लोगों को यह बताया जाए कि एक ही मास्क का उपयोग लंबे समय तक न किया जाए और मास्क को नियमित रूप से धोकर ही उपयोग में लिया जाए.

हरीश चौधरी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर का सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. इसके लिए पूर्व सुरक्षात्मक उपाय अपनाने होंगे. साथ की आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोगों से अलग बच्चों में उम्र एवं वजन के अनुपात में दवाइयां लेनी होती है. इसलिए लोगों को समझाएं कि बिना चिकित्सकीय सलाह के बच्चों को दवाइयां न दी जाए.

Revenue Minister Harish Chaudhary,  Rajasthan News
जिला कलेक्टर का दौरा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया सरहदी इलाकों का दौरा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को जिले के सरहदी इलाकों का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने गुरुवार को रामसर, गडरा रोड और जैसिंधर स्टेशन में कोविड-19 रोकथाम गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी ढंग से गाइडलाइन की पालना कराने और डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.