बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार रात को अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु मुख्यालय पर स्थापित राजकीय महाविद्यालय परिसर में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची. उन्होंने कोविड केयर सेंटर पहुंचकर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने मंत्री ने डॉक्टरों और चिकित्सा विभाग की टीम को शाबाशी देते हुए उनकी हौसला आफजाई की.
पिछले कुछ दिनों से हरीश चौधरी अपने गृह जिले बाड़मेर के दौर पर हैं और लगातार कोविड के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. राजस्व मंत्री ने शनिवार रात को अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु मुख्यालय पर स्थापित राजकीय महाविद्यालय परिसर में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड केयर सेंटर पहुंचकर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी.
यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमण के बीच उपचुनाव के नतीजे आज, मुख्यमंत्री की अपील- ना करे सेलिब्रेशन, ताकि टूट सके संक्रमण की चेन
इसके बाद राजस्व मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा विभाग की टीम के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ. जोगेश चौधरी उपस्थित रहे. राजस्व मंत्री ने कोविड केयर सेंटर पर आने वाले गंभीर मरीजों के उपचार इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और उनकी अन्य सभी तरह की समुचित व्यवस्थाएं करने की भी हिदायत दी.
राजस्व मंत्री ने कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी और मरीजों के खाने पीने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. सीएचसी प्रभारी डॉ. जोगेश चौधरी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर शुरू होने के बाद शनिवार को पहले ही दिन कोरोना पॉजिटिव कुल 45 मरीजों की जांच की गई. जिसमें भर्ती करने योग्य 15 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.