ETV Bharat / state

रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी - Barmer Farmer Dialogue Program

सांभरा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में आमजन संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सांभरा पंचायत की वंचित ढाणियों को आने वाले समय में पीने के पानी से जोड़ने की प्राथमिकता रहेगी.

बाड़मेर किसान संवाद कार्यक्रम  राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सांभरा कार्यक्रम बाड़मेर,  Barmer Sambhara Farmer Dialogue Program Minister Harish Chaudhary,  Barmer Farmer Dialogue Program
बाड़मेर के सांभरा में किसान संवाद कार्यक्रम में मंत्री हरीश चौधरी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:37 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले की पंचायत सांभरा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में आमजन संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सांभरा पंचायत की वंचित ढाणियों को आने वाले समय मे पीने के पानी से जोड़ने की प्राथमिकता रहेगी.

बाड़मेर के सांभरा में किसान संवाद कार्यक्रम में मंत्री हरीश चौधरी

उन्होंने कहा कि आज के समय मे आगे बढ़ने का इकलौता कोई माध्यम है तो वो शिक्षा है. उन्होंने भील समाज के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भील समाज के लिए अतिरिक्त योजना बनाने के लिए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है. उस योजना में भील जाति के लिए क्या क्या आवश्यकता है वो बन चुकी है. उसके अनुरूप आने वाले समय मे काम किया जाएगा. चौधरी ने भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया.

राजस्व मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को हक़ व अधिकार मिले इसके अनुरूप अब कार्य किया जाएगा. चौधरी ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले. इसके लिए बायतु के प्रत्येक व्यक्ति का यहां हक़ औऱ अधिकारी हैं. रिफाइनरी में कोई भाई भतीजावाद नही चलेगा. किसी भी राजनीति विचार धारा का व्यक्ति हो, किसी जाति के बिना भेदभाव 36 कौम को बराबर हक व अधिकार मिले. उन्होंने कहा कि आज जो किसान दिल्ली में हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. वैसे ही संगठित होकर अपने को अपनी लड़ाई अब लड़नी होगी. किसान जन सवांद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांगों पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांभरा को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के प्रयास होंगे.

पढ़ें- बाड़मेरः 90 लाख की लागत से जल्द बनेगी मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट

साथ ही सांभरा मुख्यालय पर एक मॉडल अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय विकसित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाइवे से सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आने के लिए डामर सड़क बनाने की मांग पर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे. रिफाइनरी स्थल की ग्राम पंचायत होने से एक एक परिवादी की समस्या को समझा व हल करने के प्रयास किए.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चम्पाबेरी में कक्षा- कक्ष का किया उद्घाटन

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चम्पाबेरी में विधायक कोटे से बने कक्षा- कक्ष का उद्घाटन किया. इसके अलावा नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीलों की ढाणी का लोकार्पण, राजीव गांधी सेवा केंद्र के नवीनीकरण का लोकार्पण, खेल मैदान सांभरा की चार दिवारी का शिलान्यास किया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नया पटवार मंडल की स्वीकृति दिलाने, पांच बीघा जमीन श्मशान घाट के लिए आंवटन करवाने, 10 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आंवटन, 25 बीघा जमीन अंग्रेजी माध्यम विधालय के लिए आंवटन, 20 बीघा जमीन अस्पताल के लिए आंवटन करने जैसे बीते दो साल के कार्यकाल में सांभरा ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा, सरपंच लीला देवी, जिला परिषद सदस्य गंगा देवी भील, अनिता भाटिया, मांगी देवी समेत ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले की पंचायत सांभरा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में आमजन संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सांभरा पंचायत की वंचित ढाणियों को आने वाले समय मे पीने के पानी से जोड़ने की प्राथमिकता रहेगी.

बाड़मेर के सांभरा में किसान संवाद कार्यक्रम में मंत्री हरीश चौधरी

उन्होंने कहा कि आज के समय मे आगे बढ़ने का इकलौता कोई माध्यम है तो वो शिक्षा है. उन्होंने भील समाज के शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भील समाज के लिए अतिरिक्त योजना बनाने के लिए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है. उस योजना में भील जाति के लिए क्या क्या आवश्यकता है वो बन चुकी है. उसके अनुरूप आने वाले समय मे काम किया जाएगा. चौधरी ने भील समाज को शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का आह्वान किया.

राजस्व मंत्री ने कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को हक़ व अधिकार मिले इसके अनुरूप अब कार्य किया जाएगा. चौधरी ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले. इसके लिए बायतु के प्रत्येक व्यक्ति का यहां हक़ औऱ अधिकारी हैं. रिफाइनरी में कोई भाई भतीजावाद नही चलेगा. किसी भी राजनीति विचार धारा का व्यक्ति हो, किसी जाति के बिना भेदभाव 36 कौम को बराबर हक व अधिकार मिले. उन्होंने कहा कि आज जो किसान दिल्ली में हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. वैसे ही संगठित होकर अपने को अपनी लड़ाई अब लड़नी होगी. किसान जन सवांद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांगों पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांभरा को माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने के प्रयास होंगे.

पढ़ें- बाड़मेरः 90 लाख की लागत से जल्द बनेगी मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट

साथ ही सांभरा मुख्यालय पर एक मॉडल अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय विकसित हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाइवे से सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आने के लिए डामर सड़क बनाने की मांग पर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे. रिफाइनरी स्थल की ग्राम पंचायत होने से एक एक परिवादी की समस्या को समझा व हल करने के प्रयास किए.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चम्पाबेरी में कक्षा- कक्ष का किया उद्घाटन

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने चम्पाबेरी में विधायक कोटे से बने कक्षा- कक्ष का उद्घाटन किया. इसके अलावा नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीलों की ढाणी का लोकार्पण, राजीव गांधी सेवा केंद्र के नवीनीकरण का लोकार्पण, खेल मैदान सांभरा की चार दिवारी का शिलान्यास किया. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नया पटवार मंडल की स्वीकृति दिलाने, पांच बीघा जमीन श्मशान घाट के लिए आंवटन करवाने, 10 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आंवटन, 25 बीघा जमीन अंग्रेजी माध्यम विधालय के लिए आंवटन, 20 बीघा जमीन अस्पताल के लिए आंवटन करने जैसे बीते दो साल के कार्यकाल में सांभरा ग्राम पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा, सरपंच लीला देवी, जिला परिषद सदस्य गंगा देवी भील, अनिता भाटिया, मांगी देवी समेत ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.