ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की बायतु में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - अधिकारियों को निर्देश

बायतु में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए.

Baytu news, Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की बायतु में कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:15 PM IST

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को बायतु तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में राजस्व मंत्री द्वारा की गई राजस्थान की समस्त ऑनलाइन तहसीलों में सबसे पहले अलग होने वाले राजस्व ग्राम सऊओ का वास (लूनाडा) की जमाबंदी पटवारी ओमप्रकाश सऊ को सौंपी गई है. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार सज्जन कुमार और स्टाफ के साथ संवाद कर परिवादियों की मौके पर ही निस्तारण करवाया.

इस मौके पर तहसील भवन के चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के बाहर खड़े परिवादियों को बुलाकर राजस्व मंत्री ने उनके अभाव अभियोग सुने और उनके समाधान के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार कृत संकल्प है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का अपने-अपने कार्यालय स्तर पर ही समय पर निपटाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- प्रताप के अपमान पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मांगे माफी: देवनानी

उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए सरकार ने पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आमजन की समस्याएं सुनने एवं समाधान करने तक मॉनिटरिंग करने की व्यवस्था की गई है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद जन सुनवाई को स्थगित किया गया है, लेकिन अधिकारी अपने कार्यालय स्तर पर ही जन समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दें, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर परेशानी नहीं हो.

बायतु (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को बायतु तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में राजस्व मंत्री द्वारा की गई राजस्थान की समस्त ऑनलाइन तहसीलों में सबसे पहले अलग होने वाले राजस्व ग्राम सऊओ का वास (लूनाडा) की जमाबंदी पटवारी ओमप्रकाश सऊ को सौंपी गई है. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार सज्जन कुमार और स्टाफ के साथ संवाद कर परिवादियों की मौके पर ही निस्तारण करवाया.

इस मौके पर तहसील भवन के चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लेकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के बाहर खड़े परिवादियों को बुलाकर राजस्व मंत्री ने उनके अभाव अभियोग सुने और उनके समाधान के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार कृत संकल्प है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का अपने-अपने कार्यालय स्तर पर ही समय पर निपटाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- प्रताप के अपमान पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मांगे माफी: देवनानी

उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए सरकार ने पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आमजन की समस्याएं सुनने एवं समाधान करने तक मॉनिटरिंग करने की व्यवस्था की गई है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद जन सुनवाई को स्थगित किया गया है, लेकिन अधिकारी अपने कार्यालय स्तर पर ही जन समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दें, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर परेशानी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.