बाड़मेर. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी इन दिनों अपनी जन सुनवाई ओर ट्रैक्टर सवारी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं. कभी मंत्री जी ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों मे हल जोतते नजर आते हैं तो वहीं, सोमवार को मंत्री हरीश चौधरी ने पेड़ के नीचे खाट लगा कर जन सुनवाई किया.
गौरतलब है कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले 1 सप्ताह से बाड़मेर जिले के दौरे पर गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर जनसुनवाई कर कर रहे हैं.
शुक्रवार को बायतु विधायक और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी हलधर के अंदाज में नजर आए थे. अपने बायतु दौरे के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की लूनाडा ग्राम पंचायत में किसानों के साथ ट्रैक्टर से हल जोतते नजर आए.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गांव के किसान भगवान राम मेघवाल के खेत में ट्रैक्टर चलाकर खेती का आगाज किया. राजस्व मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हमें अपने पुरखों की इस विरासत को सहेज कर रखना है. उन्होंने खेती किसानी के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया.
सोमवार को दिन में राजस्व मंत्री ने बांक नाड़ी में एक पेड़ के नीचे बैठकर वहां पहुंचे कई लोगों की समस्याओं का समाधान कराया. सोमवार को चौधरी ने एक नीम के पेड़ के नीचे बैठकर जनता दरबार लगाकर लोगों के अभाव अभियोग सुने. राजस्थान में जितने भी मंत्री है उसमें सबसे ज्यादा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने इलाके में जनता की समस्याएं सुनने के लिए लगातार दौरे करते नजर आ रहे हैं.