बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को अपने 51वें जन्म दिवस के अवसर पर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने गिडा एवं सिणधरी कोविड केयर सेंटर, नोसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मलवा चारणान में ग्रामीण परिवार कल्याण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग के निर्देश दिए.
उन्होंने केयर सेंटर में मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की. उन्होंने केयर सेंटर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन सहित अन्य समस्त ऐहतियाती उपयों में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री चौधरी ने मलवा चारणान में ग्रामीण परिवार कल्याण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर विधायक भरत सिंह का पत्र, कहा- सरकार की सोच अपनी जगह लेकिन 'जुगाड़' का भी महत्व
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण इत्यादि की समीक्षा की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर क्षेत्र में कोविड महामारी के दौरान आमजन का पूर्ण सहयोग करने की बात कही. उन्होंने लोगों को कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए.