बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अपने निवास पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी. साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए.
वहीं जन सुनवाई के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था गिरने पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़ी खतरनाक स्थिति में जीडीपी आई है. जीडीपी का 4.5 आंकड़ा आया है, जो चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि 4.5 प्रतिशत का आंकड़ा दिया गया है जो 2.5 से भी कम है. वहीं उन्होंने कहा कि जो आंकड़े पेश कर रहे है. उसके अंदर रद्दो बदल और छेड़छाड़ हो रही है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः राजधानी में औसतन रोजाना एक नाबालिग हो रही दरिंदगी का शिकार
चौधरी का कहना है कि बेरोजगारी के संदर्भ में जो आंकड़े आए थे, तो समय 90 लाख लोग बेरोजगार थे. जो अब काफी बड़ चुका है.उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति देश में अर्थव्यवस्था के संदर्भ में बनी हुई है और मोदी सरकार को यह मानना पड़ेगा कि देश में अर्थव्यवस्था में आपातकालीन स्थिति बनी हुई है.