ETV Bharat / state

बाड़मेर : राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण...कोविड संक्रमित मरीजों से मिलकर जाने हालात

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:45 PM IST

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Revenue Minister Harish Chaudhary visits Barmer
राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

बाड़मेर. राजस्व मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर, बेड, ऑक्सीजन एवं रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपचार का अवलोकन किया. उन्होने मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी सुध ली. उन्होंने चिकित्सकों से संक्रमितों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी.

Revenue Minister Harish Chaudhary visits Barmer
ऑक्सीजन आपूर्ति का लिया जायजा

उन्होनें कोविड संक्रमितों एवं उनके परिजनों के साथ सकारात्मक एवं संवदेनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए. इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने अस्पताल प्रशासन से बेड की संख्या बढाने के निर्देश दिए. उन्होनें कोविड मरीजों को दिये जा रहे ऑक्सीजन फ्लो का अवलोकन कर अधिकारियों को बेहतर ऑक्सीजन प्रबंधन के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि जरूरमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी समुचिक मॉनिटरिंग की जाए.

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

पचपदरा में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा के साथ जिले के पचपदरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होने प्लांट में ऑक्सीजन के प्रबंधन पर जोर देते हुए जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त लिक्विड ऑक्सीजन का प्रबंधन प्रभावी तरीके से हो. उन्होंने कहा कि प्राप्त मात्रा का पूर्ण उपयोग किया जाए. उन्होंने खाली सिलेण्डर भरे जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा किसी प्रकार के लिकेज अथवा व्यर्थ में ऑक्सीजन न जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होनें कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीज तक सही अनुपात में ऑक्सीजन पहुंचे यह व्यवस्था की जाए.

वीसी के जरिए नागौर जिले के अधिकारियों के साथ की चर्चा

नागौर जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों काॅंफेंस के माध्यम से जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था, बैड की संख्या, डोर टू डोर सर्वे और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी ली. जिला कलक्टर डाॅ सोनी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिला अब ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो रहा है. अगले एक महीने में जेएलएन परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांटो से प्रतिदिन लगभग 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

चित्तौड़गढ़ : जिला परिषद सीईओ ने किया निरीक्षण

कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जिले की हर ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोलने कार्य तेज़ गति से प्रगतिरत है. कई ग्राम पंचायतों में कोविड केयर सेंटर खोले भी जा चुके हैं. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय एराल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई. जिसमें एक कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती कर अन्य सुविधाएं जुटाई गई. इसी प्रकार से पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायत सेमलपुरा एवं ग्राम पंचायत धनेतकला में भी कोविड केयर सेंटर खोल कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

बाड़मेर. राजस्व मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर, बेड, ऑक्सीजन एवं रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपचार का अवलोकन किया. उन्होने मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी सुध ली. उन्होंने चिकित्सकों से संक्रमितों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी.

Revenue Minister Harish Chaudhary visits Barmer
ऑक्सीजन आपूर्ति का लिया जायजा

उन्होनें कोविड संक्रमितों एवं उनके परिजनों के साथ सकारात्मक एवं संवदेनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए. इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने अस्पताल प्रशासन से बेड की संख्या बढाने के निर्देश दिए. उन्होनें कोविड मरीजों को दिये जा रहे ऑक्सीजन फ्लो का अवलोकन कर अधिकारियों को बेहतर ऑक्सीजन प्रबंधन के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि जरूरमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी समुचिक मॉनिटरिंग की जाए.

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

पचपदरा में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा के साथ जिले के पचपदरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होने प्लांट में ऑक्सीजन के प्रबंधन पर जोर देते हुए जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त लिक्विड ऑक्सीजन का प्रबंधन प्रभावी तरीके से हो. उन्होंने कहा कि प्राप्त मात्रा का पूर्ण उपयोग किया जाए. उन्होंने खाली सिलेण्डर भरे जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा किसी प्रकार के लिकेज अथवा व्यर्थ में ऑक्सीजन न जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होनें कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीज तक सही अनुपात में ऑक्सीजन पहुंचे यह व्यवस्था की जाए.

वीसी के जरिए नागौर जिले के अधिकारियों के साथ की चर्चा

नागौर जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों काॅंफेंस के माध्यम से जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था, बैड की संख्या, डोर टू डोर सर्वे और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी ली. जिला कलक्टर डाॅ सोनी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिला अब ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो रहा है. अगले एक महीने में जेएलएन परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांटो से प्रतिदिन लगभग 400 ऑक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

चित्तौड़गढ़ : जिला परिषद सीईओ ने किया निरीक्षण

कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जिले की हर ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोलने कार्य तेज़ गति से प्रगतिरत है. कई ग्राम पंचायतों में कोविड केयर सेंटर खोले भी जा चुके हैं. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय एराल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई. जिसमें एक कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती कर अन्य सुविधाएं जुटाई गई. इसी प्रकार से पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायत सेमलपुरा एवं ग्राम पंचायत धनेतकला में भी कोविड केयर सेंटर खोल कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.