बाड़मेर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले के मामले में गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ हमले के प्रयास का केस दर्ज किया गया. यह रिपोर्ट बेनीवाल के गैनमैन के आधार पर दर्ज करवाई गई है. आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसका उपचार चल रहा है. वहीं हनुमान बेनीवाल गुरुवार देर रात मामला दर्ज होने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच बाड़मेर से रवाना हुए.
टीड्डी प्रभावित किसानों को राहत दिलाने की मांग को लेकर बाड़मेर कलेक्ट्रेट का घेराव कर रहे थे. इसी दौरान गुरुवार शाम एक युवक ने उनपर हमले का प्रयास किया. अचानक हुए इस हमले से हंगामा हो गया. जिसके बाद भीड़ ने हमलावर को जमकर पीटा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से छुड़वाकर हमलावर को हिरासत में लिया गया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि घटनाक्रम को लेकर गनमैन की रिपोर्ट पर हमले के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान आज, 2726 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
बेनीवाल ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है. लोग बता रहे हैं कि युवक सरफिरा है. ऐसे हमले चलते रहते हैं. हमलावर की भीड़ ने पिटाई की. जिसमें वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे पुलिस ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस सुरक्षा में उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, हमलावर का जोधपुर में इलाज जारी है. वही नागौर सांसद बेनीवाल के गनमैन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आरोपी पहले भी कर चुका है हमला
हमलावर आदतन अपराधी है. आरोपी पहले भी हमले कर चुका है. आरोप है कि यह घटना राजनीतिक द्वेष भावना से हुई है. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. हमलावर ने काफी समय पहले बाड़मेर की पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को एक शादी समारोह में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में थप्पड़ जड़ दिया था. इसके अलावा जोधपुर के एक कार्यक्रम में जेएनयूवी कुलपति के साथ मारपीट की थी. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल पर बाड़मेर में यह दूसरा हमला है.
यह भी पढ़ें. गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा, सही काम अटकने नहीं दूंगा, देखें विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview
पिछले दिनों बायतु में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर पथराव हुआ था. इस दौरान वाहन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी थे. घटना की रिपोर्ट देने के बाद हनुमान बेनीवाल गुरुवार देर रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बाड़मेर से रवाना हुए.