बाड़मेर. जीतू खटीक मामले में प्रतिदिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. इस मामले में परिजनों के साथ-साथ दलित समाज चार सूत्रीय मांगों को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना दे रहा हैं. साथ ही शव उठाने से साफ इंकार कर रहे है. वहीं, धरनास्थल पर प्रतिदिन समाज के जनप्रतिनिधि और प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंचकर समझाइश की कोशिश कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बनी हैं.
इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल शनिवार को धरना प्रदर्शन में पहुंच जीतू खटीक के मौत के मामले में उन्होंने दुख व्यक्त करते हए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही इस मामले के पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी जुटाई. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रवि मेघवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे पुलिस ने एक बड़ी लापरवाही की हों. राजस्थान में पुलिस का डर ही खत्म हो गया है. इस प्रकार के अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार दो हिस्सों अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बट गई है. साथ ही कहा कि जो काम गहलोत करते है, उस कार्य का सचिन पायलट विरोध करते हैं. आज मैं मंत्री जी पूरी रिपोर्ट दूंगा और उसके बाद ये मामला लोकसभा और एससी कमिशन के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ ही इस मामले को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी साझा किया जाएगा.