बाड़मेर. जिले में रिश्तों को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. साली ने जीजा पर अश्लील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल कर करीब 3 साल तक देह शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया (Rape accused brother in law sent to Jail) है.
दरअसल, शहर की एक युवती अपनी शादीशुदा बहन की तबीयत खराब होने के चलते आबूरोड स्थित उसके घर पर देखभाल के लिए गई थी. यहां उसके जीजा ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया. आरोप है कि जीजा पीड़िता की अश्लील फोटो से उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. जीजा ने पीड़िता के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और उसे कॉलगर्ल तक बता दिया.
जिसके बाद पीड़िता की ओर से महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पीड़िता का आरोप है कि उसका जीजा और उसकी बहन एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) हैं. ऐसे में उसे भी अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.
पढ़ें: चूरू : जीजा ने विवाहित साली को ब्लैकमेल कर किया 1 साल तक दुष्कर्म, गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 4 जनवरी, 2022 को बाड़मेर निवासी युवती ने आबू रोड निवासी अपने जीजा पर बलात्कार करने और अश्लील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया. जिसके बाद आरोपी जीजा को आबूरोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के निर्देश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया.