ETV Bharat / state

बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर्स रेंजर का हुआ जोरदार स्वागत - barmer rangers

26 से 30 जनवरी तक चले नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास के रोवर्स और 3 रेंजर्स ने भाग लिया था.

नेशनल ट्रैकिंग, एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम, barmer news
रोवर्स और रेंजर्स का हुआ जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:16 AM IST

बाड़मेर. सोमवार को जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से बाड़मेर लौटे उजास रोवर्स और रेंजर्स का जोरदार स्वागत किया गया. 26 से 30 जनवरी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास के रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया था.

रोवर्स और रेंजर्स का हुआ जोरदार स्वागत

कटरा से वैष्णो देवी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में रोवर्स और 3 रेंजर्स के राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली के नेतृत्व में रोवर मोहनलाल, दीपाराम, स्वरुप जांगिड़, चिराग, रेंजर लीला कुमारी, चंदणी कुमारी ने भाग लिया था.

पढ़ें. बाड़मेरः पीएम एनसीसी रैली में भाग लेने वाले 2 कैडेट्स का हुआ स्वागत

रेंजर लीला कुमारी ने बताया कि, इस प्रोग्राम के पहले दिन एडमिन ब्लॉक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरे दिन हमने 14 किलोमीटर ट्रैकिंग कर मां वैष्णो देवी, भैरव नाथ, अर्धकुमारी और चरण पादुका के दर्शन किए. तीसरे दिन मौसम खराब होने की वजह से हमने अपने कार्यस्थल पर ही खेलों में भाग लिया. चौथे दिन सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. रेंजर लीला कुमारी और चंदणी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, वहां का माहौल, लोग और मौसम बहुत ही अच्छे था.

बाड़मेर. सोमवार को जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से बाड़मेर लौटे उजास रोवर्स और रेंजर्स का जोरदार स्वागत किया गया. 26 से 30 जनवरी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास के रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया था.

रोवर्स और रेंजर्स का हुआ जोरदार स्वागत

कटरा से वैष्णो देवी तक चले इस नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में रोवर्स और 3 रेंजर्स के राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली के नेतृत्व में रोवर मोहनलाल, दीपाराम, स्वरुप जांगिड़, चिराग, रेंजर लीला कुमारी, चंदणी कुमारी ने भाग लिया था.

पढ़ें. बाड़मेरः पीएम एनसीसी रैली में भाग लेने वाले 2 कैडेट्स का हुआ स्वागत

रेंजर लीला कुमारी ने बताया कि, इस प्रोग्राम के पहले दिन एडमिन ब्लॉक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया. दूसरे दिन हमने 14 किलोमीटर ट्रैकिंग कर मां वैष्णो देवी, भैरव नाथ, अर्धकुमारी और चरण पादुका के दर्शन किए. तीसरे दिन मौसम खराब होने की वजह से हमने अपने कार्यस्थल पर ही खेलों में भाग लिया. चौथे दिन सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ. रेंजर लीला कुमारी और चंदणी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, वहां का माहौल, लोग और मौसम बहुत ही अच्छे था.

Intro:बाड़मेर

जम्मू कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर रेंजर का किया स्वागत

जम्मू कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से बाड़मेर लौटने पर उजास रोवर रेंजर का स्वागत किया गया 26 से 30 जनवरी तक कटरा से वैष्णो देवी तक नेशनल ट्रैकिंग एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम बाड़मेर उजास के सरोवर और तीन रेंजर ने भाग लिया बाड़मेर लौटने पर ग्रुप लीडर उजास डॉ आदर्श किशोर ,बाड़मेर स्काउट सीईओ योगेंद्र सिंह राठौड़ रोवर लीडर मनीष कुमार सुरेश कुमार ,लीला कुमारी ,चन्दणी कुमारी सहित रोवर रेंजर का स्वागत किया गया


Body:बाड़मेर स्काउट सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि 26 से 30 जनवरी तक कटरा से वैष्णो देवी तक नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में सरोवर और तीन रेंजर ने भाग लिया लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण पूजा के रोवर रेंजर्स का विशेष चयन किया गया राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली के नेतृत्व में रोवर मोहनलाल दीपाराम स्वरुप जांगिड़ ,चिराग , रेंजर लीला कुमारी, चंदणी कुमारी ने भाग लिया


Conclusion:रेंजर लीला कुमारी ने बताया कि 26 से 30 जनवरी तक कटरा से वैष्णो देवी तक नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में बाड़मेर उजास टीम के छ रोवर ओर तीन रेंजर ने भाग लिया और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया रेंजर चंदणी कुमारी ने बताया कि 26 से 30 जनवरी तक कटरा से वैष्णो देवी तक नेशनल ट्रैकिंग और एनवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत हमने पहले दिन एडमिन ब्लॉक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाया वहीं दूसरे दिन हमने 14 किलोमीटर ट्रैकिंग के बाद मां वैष्णो देवी का भैरव नाथ अर्धकुमारी और चरण पादुका के दर्शन किए टोटल 24 घंटे की ट्रैकिंग को 17 घंटे में कंप्लीट किया था तीसरे दिन मौसम खराब होने की वजह से हमने अपने कार्यस्थल पर ही विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया उसी तरह चौथे दिन कटरा से 80 किलोमीटर दूर शिवखोड़ी में 7 किलोमीटर की पैदल ट्रैकिंग की वही सुबह सर्वधर्म प्रार्थना के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ रेंजर लीला कुमारी ओर चंदणी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां का माहौल वहां के लोग और वहां का मौसम बहुत ही अच्छा था ओर अब तक का सबसे बेस्ट कैंप बताया

बाईट- लीला कुमारी ,रेजर
बाईट -चंदणी कुमारी ,रेजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.