बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली (Barmer Jan Akrosh Rally) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मेवाराम जैन और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी (Rajendra Rathod target Mevaram and Harish chaudhary) पर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने हरीश चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी आने के बाद कुछ नेताओं की चांदी हो गई है. इसी दौरान राजेंद्र राठौड़ ने व्यंग कसते हुए कहा कि एक राजा हरिश्चंद्र थे और दूसरे आपके जिले में हरीश चौधरी हैं. अब आप खुद ही आकलन कर लीजिए.
बाड़मेर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी कई मामलों में बिना नाम लिए राठौड़ ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और सरकार इसे सुधारने के प्रयास में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. बीजेपी के नेता राजेंद्र राठौड़ ने भाषण में कहा कि बाड़मेर में तो नगर परिषद पत्रों के नाम पर मेवाराम जैन का टैक्स लेती है. वह तो सीधे तौर पर दिखता है लेकिन जो टैक्स हरीश चौधरी लेते हैं वह सीधे तौर पर नजर नहीं आता है. वह टैक्स लोगों से वसूल लिया जाता है और जनता को पता भी नहीं चलता है.