बाड़मेर. जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर पहुंचे. यहां उन्होंने जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों तक राज्य सरकार की योजनाओं के सीधे जुड़ाव के साथ आम जनता तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके.
इससे पूर्व वे अपने तय कार्यक्रमों से अलग जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गेहूं गांव में जनजाति के भील परिवारों से मिलकर उनके आर्थिक उन्नयन पर चर्चा की. इसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय के करीब बनने वाले जनजाति बालिका छात्रावास के प्रस्तावित निर्माण स्थल का अवलोकन भी किया. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनजाति योजनाओं की समीक्षा की. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिले भर में चल रही राज्य सरकार की जनजाति योजनाओं की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी मॉनिटरिंग की बात कहते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को इसकी समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री प्रकरण में ED की बड़ी कार्रवाई...194.17 करोड़ की संपत्ति अटैच
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें. जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के बाड़मेर पहुंचने पर विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली ने शाल (पट्टू) ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने कहा कि राज्य सरकार जनजाति अंचल के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में विभाग द्वारा क्षेत्रीय विकास के लिए स्वीकृत होने वाली राशि का पूरा पूरा उपयोग सुनिश्चित हो.