ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023: कांग्रेस ने बाड़मेर से मेवाराम जैन पर चौथी बार जताया भरोसा - fourth time Mevaram Jain candidate from Barmer

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में 43 कैंडिडेट को शामिल किया गया है. अब तक कांग्रेस के 76 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है.बाड़मेर से कांग्रेस ने एक बार फिर से मेवाराम जैन पर भरोसा जताते हुए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.

Rajasthan assembly Election 2023
बाड़मेर से मेवाराम जैन कांग्रेस के प्रत्याशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 11:00 PM IST

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक मेवाराम जैन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर: मेवाराम जैन को टिकट मिलने के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मेवाराम जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर से भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि तीन बार विधायक बना और पार्टी ने चौथी बार फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा.

पढ़ें-Rajasthan assembly Election 2023 : कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 16 मंत्रियों सहित ज्यादातर चेहरे रिपीट

मेवाराम जैन ने कहा कि कई बार कुछ लोगों ने मुझे विचलित करने और मेरे पर झूठे आरोप-प्रत्यारोप लगाने का प्रयास किया, लेकिन मैं उससे विचलित होने वाला नहीं हूं. जैन ने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा किया है, इसके लिए जनता को साथ लेकर विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा. बता दें कि मेवाराम जैन पिछली तीन बार से लगातार बाड़मेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक बायतु से हरीश चौधरी और बाड़मेर सीट पर मेवाराम जैन को उतरा है, जबकि बाकी 5 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है.

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक मेवाराम जैन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर: मेवाराम जैन को टिकट मिलने के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मेवाराम जैन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक बार फिर से भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि तीन बार विधायक बना और पार्टी ने चौथी बार फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा.

पढ़ें-Rajasthan assembly Election 2023 : कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 16 मंत्रियों सहित ज्यादातर चेहरे रिपीट

मेवाराम जैन ने कहा कि कई बार कुछ लोगों ने मुझे विचलित करने और मेरे पर झूठे आरोप-प्रत्यारोप लगाने का प्रयास किया, लेकिन मैं उससे विचलित होने वाला नहीं हूं. जैन ने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा किया है, इसके लिए जनता को साथ लेकर विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा. बता दें कि मेवाराम जैन पिछली तीन बार से लगातार बाड़मेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक बायतु से हरीश चौधरी और बाड़मेर सीट पर मेवाराम जैन को उतरा है, जबकि बाकी 5 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.