बालोतरा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपनी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए पश्चिमी राजस्थान के नवगठित बालोतरा जिले के पचपदरा सीट पर मौजूदा विधायक मदन प्रजापत को टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद मदन प्रजापत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास था क्योंकि मैं टिकट मांगने वालों में से नहीं हूं. पार्टी का समर्पित, वफादार कार्यकर्ता हूं और मुझे इसका इनाम मिलेगा और आज पार्टी ने मुझे टिकट दिया. प्रजापत ने कहा कि चाहे सत्ता में रहें या विपक्ष में, संघर्ष जीवन है. उन्होंने कहा कि दो दिन लेट होने के कारण असमंजस था, लेकिन मैंने कहा कि अगर पार्टी आदेश देगी लड़ेंगे, नहीं तो जिसको भी टिकट मिलेगा, उसके साथ ईमानदारी से काम करेंगे.
मदन प्रजापत ने कहा कि मैंने विकास पर विश्वास किया. 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग थी, जो फलीभूत हुई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जो निर्णय करेगी, मैं बड़ी खुशी के साथ स्वीकार करूंगा. मुझे भरोसा है कि मैंने दिल जीता है, तो जनता मुझे आशीर्वाद देगी. प्रजापत ने कहा कि मेरे पास आने वाला कोई भी निराश होकर नहीं लौटे और बालोतरा जिला तरक्की करे, बस यही मेरा धर्म है.
चौथी बार पार्टी ने जताया भरोसा: कांग्रेस पार्टी ने पचपदरा से मदन प्रजापत पर चौथी बार भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि मदन प्रजापत वर्ष 2008 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करने वाले मदन प्रजापत को भले ही साल 2013 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो, लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मदन प्रजापत ने एक बार फिर विजय हासिल की. अब एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने मदन प्रजापत पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है.
बालोतरा को जिला बनाने के लिए जूते त्याग कर आये थे सुर्खियों में: मदन प्रजापत ने 22 फरवरी, 2022 को विधानसभा के बाहर जूते उतार कर संकल्प लिया कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इसी प्रण के चलते प्रजापत बिना जूते-चप्पलों के ही कई महीने चलते रहे. यहां तक कि 45 डिग्री की तेज धूप में भी मदन प्रजापत नंगे पांव ही विधानसभा भी पहुंचे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी प्रजापत नंगे पांव ही शामिल हुए थे.