सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के मेली गांव से निकलने वाला स्टेट हाईवे-66 (सिवाना-समदड़ी-बालेसर) ईपीसी मोड के तहत निर्माणाधीन है. स्टेट हाईवे-66 के निर्माण के दौरान मेली गांव से निकलने वाली सड़क को जमीनी तल से ऊपर उठाकर बनाया गया है. इससे गांव में बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
जमीनी तल से सड़क ऊपर होने की वजह से गांव से बहने वाला बरसाती नाला अवरुद्ध हो गया है. पहले बारिश का पानी इसी नाले से मेली बांध की ओर बहकर जाता था. निर्माणाधीन सड़क पर पुल निर्माण नहीं होने और पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन नहीं होने से पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है.
पढ़ें: Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
पिछले 3 दिनों में अचानक हुई जोरदार बारिश से नाले में आए पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोगों के घरों के आगे पानी पहुंच गया है. गांव की गलियों से लेकर नवनिर्मित सड़क और हाईवे तक समस्या है. पानी की निकासी नहीं होने से लोगों के लिए भारी परेशानी हो रही है.
पानी के भराव को लेकर मेली ग्राम पंचायत के सरपंच भैराराम चौधरी ने बताया कि हाईवे अथॉरिटी अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए अवगत करा चुकी है. इसके बावजूद पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे लोगों के घरों में पानी भर गया है. इसी तरह पानी की निकासी नहीं हुई तो ग्रामीणों को और भी समस्या हो सकती है.