बाड़मेर. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बाड़मेर जिले में 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. इसके लिए 520 बूथ बनाए गए हैं. 3,633 टीमों का गठन किया गया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया, कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.यह अभियान 3 दिन तक चलेगा. पहले दिन बूथों पर, दूसरे और तीसरे दिन मोबाइल टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
पढ़ें: पल्स पोलियो अभियान: बीकानेर के निपुण को राष्ट्रपति ने पिलाई दवा
कोई भी बच्चा पीछे ना छूटे, इसके लिए उन्होंने अभिभावकों से अपील की है, कि इस चरण में बढ़-चढ़कर भाग लें. भारत व संपूर्ण विश्व को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें. इस दौरान सीएमएचओ डॉ.कमलेश चौधरी प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएम सिंह,आशा कॉर्डिनेटर, राकेश भाटी हेल्थ मैनेजर, नरेंद्र खत्री डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर, कमलेश कुमार चौधरी वार्ड पार्षद और प्रकाश खत्री सहित कई लोग इस अभियान में शामिल हुए.